आमिर ख़ान ब्यूरो प्रमुख 


पालिका अध्यक्ष किताबुननिशा द्वारा पथ प्रकाश साफ सफाई जलापूर्ति की बेहतर व्यवस्था के लिए मोहर्रम कमेटी के लोगों ने साधुवाद ज्ञापित किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष किताबुननिशा के निर्देश पर प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा बताया गया कि मोहर्रम दसवीं के दिन नगर पालिका परिषद के बोर्ड द्वारा नगर स्थित कर्बला की सफाई पूर्व से करा दी गई थी तथा नगर के समस्त इमाम चबूतरो के आसपास साफ-सफाई व चूने का छिड़काव कराया गया। मोहर्रम के दसवीं के दिन ताजिया जुलूस निकलते ही शाम को साय 5 बजे विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा कर दी जाती है। जिससे संपूर्ण नगर में अंधेरा हो जाता है। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मोहर्रम पर्व पर विशेष प्रकाश की व्यवस्था जगनेटर के माध्यम से तथा नगर के 10 हाई मास्क वीर विनय चौराहे से बड़ा पुल चौराहा, गर्ल्स इंटर कॉलेज से मजीद मोड़, वीरभद्र चौराहे से पहलवारा तक तथा सम्पूर्ण कर्बला पर ट्यूबलाइट के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था करेंगे। ताकि जुलूस में प्रकाश की व्यवस्था बनी रहे। मोहर्रम में जुलूस हेतु जगह जगह पानी से भरे टैंकर खड़े कराए गए। तथा कर्बल